दादी माँ के स्वभाव का कौन-सा पक्ष आपको सबसे अच्छा लगता है और क्यों?

दादी मां में वैसे तो बहुत सारे गुण थे लेकिन उनके स्वभाव की एक बात बहुत अच्छी थी। दादी मां भले किसी को डांट लें लेकिन उनके मन में सबके लिए प्रेम रहता था। समय—समय पर वो जरूरतमंद लोगों को पैसे भी देती थीं। जब सामने वाला समय पर पैसे वापस नहीं कर पाता था तो वे उसे डांटती भी थी और उसके वापस न कर पाने की स्थिति में उस व्यक्ति का कर्जा भी माफ़ कर देती थीं| उसके पश्चात जब उस व्यक्ति को पैसों की पुनः आवश्यकता पड़ती तो वे उसे पुनः कर्जा दे दिया करती थीं|


1